भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शायद कोई आने को है! / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 30 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर धड़कन रूक जाने को है
शायद कोई आने को है
वही पुरानी एक कहानी
मेरे पास सुनाने को है
मेरा मैं उसकी राहों में
वह मुझको ठुकराने को है
पल-पल पलकें मुँदी जा रहीं
घोर अंधेरा छाने को है
एक साँस साँसों में भर लो
यह गुलाब मुरझाने को है