भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मूर्तियों के शहर में / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:38, 3 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |अनुवादक=कौन कहता है...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मूर्तियों के शहर में सन्नाटा है
शायद इन मूर्तियों को गढ़ने वाले
शिल्पी की आह
शहर को लग गई है
 
कैसी विचित्र मूर्तियाँ हैं इस शहर में
भ्रष्ट दलालों की मूर्तियाँ
भ्रष्ट राजनेताओं की मूर्तियाँ
कुछ मूर्तियाँ वेश्याओं की हैं
कुछ मूर्तियाँ धार्मिक ठेकेदारों की
कुछ मूर्तियाँ चमचों की

सँगमरमर से बनी मूर्तियों की
गरदनें दम्भ से अकड़ी हुई हैं
आँखों में हैं वहशीपन

मूर्तियों के शहर में
सत्य की समाधि है
अहिंसा की समाधि है

मूर्तियों के शहर में
गणतन्त्र की लाश है
जिसे चील-कौवे नोच रहे हैं