भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रिय भूख, तुम नहीं जीतोगी / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:51, 3 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |अनुवादक=कौन कहता है...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रिय भूख, तुम नहीं जीतोगी
तुम्हारी क्रूरता का
तुम्हारी सम्वेदन-शून्यता का
एक-एक वार व्यर्थ जाएगा
 
तुम्हारा घिनौना स्पर्श
छीन सकता है मेरे बच्चों के
होंठों की पवित्र हंसी
विषाद के विषैले धुएँ से
धुन्धली बना सकती हो
तुम हमें भींच सकती हो
कुपोषण के जबड़े में
घोल सकती हो
हमारी मीठी नीन्द में
तेज़ाब

प्रिय भूख !
तुम नहीं जीतोगी

हमेशा की तरह
तुम पराजित होगी
और शुरू होगा
अन्न का उत्सव