Last modified on 6 अगस्त 2019, at 19:58

जीवन क्या है / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:58, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजनाथ श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुमने पूछा
जीवन क्या है
उपन्यास से बड़ी कथा

भरें कुलाँचें
इस उपवन में
सुख-दुख के मृगछौने
यूकेलिप्टस जैसे लम्बे
बोनसाई से बौने

धूप-छाँव में
बीत रहे दिन
लोग समझते इसे व्यथा

परियों वाली
दादी इसमें
अम्मा की हैं डाँटें
ताल ,तितलियाँ, वन-बँसवारी
झरबेरी के काँटे

संघर्षों की
कई ऋचाएँ
भूख-प्यास दिन रात यथा

शिव मंदिर के
मंत्र यहाँ हैं
महानगर की भीड़ें
कपट भरी वैभव गाथाएँ
पलें अमिय में कीड़े

थीं छोटी
सुख की इच्छाएँ
बड़े कलुष का साथ न था