भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सभी अकेले / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:22, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजनाथ श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दूर खड़े दिन
योगक्षेम के नये समय में
गुनी बाँचते
पढ़े कभी वह
हंस-बुद्ध की नीति-कहानी
ओछी माया
के चक्कर में
फँसे मिले हैं कितने ज्ञानी
लोग हँसे हैं
अपनो पर ही नये समय में
सभी नाचते
मंत्र धम्म के
मिले सिसकते
महानगर में साँझ-सबेरे
रोज अमानुष
घटनाएँ अब
दिखीं डालती घर-घर डेरे
सभी अकेले
नहीं किसी के नये समय में
लोग झाँकते
हवा प्रदूषित
कटुक वचन हैं
जले बाग-वन धूम्र दिशाएँ
वचन तथागत
के घायल हैं
जहर सनी कुछ चलीं हवाएँ
टूट रहे पर
अपनी-अपनी नये समय में
लोग हाँकते