भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मात्र रूई हूँ मैं / मनोज तिवारी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रूई
मात्र रूई हूँ मैं
धुनिया से कहा उसने
लाख- लाख बार
तुम धुनों मुझे
विछिन्न कर दो रेशे - रेशे
फिर भी
माघ के पाले में
ठिठुरते तुम्हारे
बच्चों को
गरमाई दूँगी
घुप्प अँधेरी रात में
दीये की बाती बन
रोशनी दूँगी
क्योंकि
मैं तो मात्र रूई हूँ।