Last modified on 15 अगस्त 2008, at 19:43

आह्वान / जूझते हुए / महेन्द्र भटनागर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:43, 15 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=जूझते हुए / महेन्द्र भटनागर }} ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रहो मत मूक,
की नहीं तुमने
कहीं,
कोई चूक।

बोलो बात —
बेलाग
खरी
दो-टूक।

सत्य को
तुमने सदा
सत्य कहकर ही

पुकारा।

इसमें —
है नहीं अपराध
कोई भी
तुम्हारा।

किन्तु
जिसने सत्य को
हठधर्मिता से
झूठ ठहराया,
वास्तविकता की
उपेक्षा की,
वंचना का धर्म

अपनाया —

उस धूर्त के सम्मुख
मत रहो खामोश !
अभिव्यक्त कर आक्रोश
गरजो,
पुरज़ोर गरजो !

अनीति-विरुद्ध
प्रज्ञा-प्रबुद्ध !