भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुनकिर-ए-हक़ / शहराम सर्मदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 8 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहराम सर्मदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक आवाज़ उभरती आ रही है
दूधिया सी रौशनी इक
पर्दा-ए-बीनाई से हो कर गुज़रती गुज़रती जा रही है
सल्ब होती जा रही है

क़ुव्वत-ए-इंकार भी
इक़रार भी
कुछ हो रहा है या कहूँ कुछ है
नहीं मालूम क्या है और क्यूँ कुछ है
इक अम्बोह-ए-फ़रावाँ
जौक़-अंदर-जौक़ सब अफ़राद
इक़रा की तरफ़ जाते हुए

और मैं उधर ग़ार-ए-हिरा की
चुहल-साला ख़ामुशी में
महव होता जा रहा हूँ

एक 'है' और इस क़दर मौजूद
ला-मौजूद भी 'है' और मैं
अब उस को ख़ुदा में क़ैद कर के
मुनकिर-ए-हक़ हो रहा हूँ
इन्दर अन्दर रो रहा हूँ