भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लौह-ए-अय्याम / शहराम सर्मदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 8 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहराम सर्मदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अक़ाएद किर्म-ख़ुर्दा
ख़त्त-ए-ना-मालूम में लिक्खी किताबों में
कहीं महफ़ूज़ हैं

मालूम की बुनियाद ना-मालूम पर
इक मज़हका
ये सिलसिला मंसूख़ कब होगा

मैं जो कुछ मानता हूँ जानता होगा
मुझे ये जानना होगा
कि मैं इक दिन
दरून-ए-क़ब्र ज़ेर-ए-ख़ाक
ख़ाक-ए-सर्द ओ ना-हमवार में सो जाऊँगा

और मेरे चेहरे होंटों आँखों में
चलेंगी च्यूंटियाँ रस्ते बना देंगी
हुआ था रूनुमा जिस से मुझे उस में मिला देंगी

मुझे ये जानना होगा
कि इक दिन मैं नहीं हूँगा
मगर ये रोज़ ओ शब
ये शादी ओ ग़म
दश्त दरिया कोह
और ये ज़िन्दगी का शोर-ए-बा-तग़ईर सब बाक़ी रहेगा

हाँ मुझे ये जानना होगा
कि गरचे मैं नहीं हूँगा
ये मेरा हक़-ओ-ना-हक़
सब्त होता जा रहा है
और सदा बाक़ी रहेगा