Last modified on 9 अगस्त 2019, at 15:06

नहीं शिकवा कोई मुझको किसी से / अनीता मौर्या

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:06, 9 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनीता मौर्या |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं शिकवा कोई मुझको किसी से,
लिखा था जो मिला है जिन्दगी से,

मेरी मासूम से हसरत है बाक़ी,
वो गुज़रे शाम को मेरी गली से,

उसे मिलने ही थे ग़म दिल्लगी में,
मिला है और क्या दीवानगी से,

दिलों के ज़ख़्म का मरहम न देना,
मज़ा जीने का हासिल है इसी से,

कफ़स में कैद हूँ फिर भी सुकूं है,
अजब लज्ज़त मिली दीवानगी से