( हिन्दी दिवस 14 सितम्बर पर विशेष)
हिन्दी इस देश का गौरव है, हिन्दी भविष्य की आशा है
हिन्दी हर दिल की धड़कन है, हिन्दी जनता की भाषा है
- इसको कबीर ने अपनाया
- मीराबाई ने मान दिया
- आज़ादी के दीवानों ने
- इस हिन्दी को सम्मान दिया
जन जन ने अपनी वाणी से हिन्दी का रूप तराशा है
- हिन्दी हर क्षेत्र में आगे है
- इसको अपनाकर नाम करें
- हम देशभक्त कहलाएंगे
- जब हिन्दी मे सब काम करें
हिन्दी चरित्र है भारत का, नैतिकता की परिभाषा है
- हिन्दी हम सब की ख़ुशहाली
- हिन्दी विकास की रेखा है
- हिन्दी में ही इस धरती ने
- हर ख़्वाब सुनहरा देखा है
हिन्दी हम सबका स्वाभिमान, यह जनता की अभिलाषा है