भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल ने कहा / देवमणि पांडेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:56, 15 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवमणि पांडेय }} Category:गीत कुछ कह रही हैं हवाएँ कुछ कह र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ कह रही हैं हवाएँ

कुछ कह रही हैं फ़िज़ाएँ

दिल ने कहा आज दिल से

सुनो ज़िन्दगी की सदाएँ


धूप ने खोल दीं खिड़कियाँ

खुल गए रोशनी के भँवर

सब्ज़ पत्तों ने आवाज़ दी

गीत गाने लगा गुलमोहर


जब किनारों पे मोती बिछाकर

वापस गई है लहर

नींदों की वादी में महके

ख़्वाबों के कितने गुहर


फ़ासले न रहें दरमियाँ

कहती एहसास की रहगुज़र

मंज़िलों का तक़ाज़ा यही

आओ बन जाएँ अब हमसफ़र