Last modified on 10 अगस्त 2019, at 00:23

राजा की नींद / मुकेश प्रत्यूष

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:23, 10 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश प्रत्यूष |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

राजा को कहां आती है नींद
नींद तो एक दु:स्वपन है राजा के लिए

दम मारने के लिए भी मिलती नहीं है फुरसत राजा को दिन में
सोच भी कहां पाता है राजा कुछ
यहां उद्घाटन, वहां व्याख्यान
यहां - वहां जाना
इससे - उससे मिलना
कभी हाथ मिलाते तो कभी गले लगाते खिंचवानी भी पड़ जाती हैं तस्वीरें
औपचारिकताओं में ही कट जाता है दिन

गहरे अंधकार ओढ़ जब सो जाती है दुनिया
राजा न केवल करता है जोड़-घटाव बल्कि गुणा-भाग भी