भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विदा का हाथ / प्रकाश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:47, 14 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वह विदा हो रहा था
विदा करते हुए उसके हाथ को उठना था
इस बार यन्त्रवत नहीं
हाथ को हाथ की तरह उठना था
बहुत आहिस्ते से उसके बोध ने प्रवेश किया
हरकत में हाथ आहिस्ते से उठता था
उसकी आँख से प्रेम बरसकर गिरता था
वही प्रेम बहता हुआ हाथ में शिखर-सा उठता था
हाथ पूरा उठा हुआ विदा में हिलता था
हिलते हुए हाथ में बोध प्रवाहित होता था !