भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर रोज़, हर रोज़ / दिनेश्वर प्रसाद
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:10, 27 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश्वर प्रसाद |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर रोज़, हर रोज़
वही वही वही
वही दिन आता है
कभी बादलों भरा
कभी चितकबरा,
कभी गेंदे की फुलवारी-सा
वही दिन आता है
सूरज की खूँटी से
उसे उतारें हम
एक साथ
पहन लें
(15 अप्रैल 1966)