Last modified on 5 सितम्बर 2019, at 17:48

बातचीत / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:48, 5 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |अनुवादक=रामशंकर द्व...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बात करने के प्रयास में
आकाश ने
खिला दिया है एक तारा

और दूसरा तारा
तुम्हारे उत्तर ने —

हाँ,
मैं कल आ रही हूँ,
दोपहर के बाद

मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी