19
मिले दो पल
आँख जब लगी थी
हुए ओझल
जब जगे तो देखा-
मिटी जीवन रेखा ।
20
द्वन्द्व घिरा था
जीवन का जंगल
मन विकल
तुमने मिल बाँटे
दु:ख के सब पल ।
21
कहाँ मिलेगा
यह अपनापन,
तुमने दिया,
जो जाने -अनजाने
खुशबू-भरा मन ।
22
नि:स्पृह मन
जब भी कुछ चाहे
ठोकर खाए
पूछे न यहाँ कोई
अपने या पराए ।
23
दूर है चन्दा
ढूँढ़ता है नभ में
अकेला तारा
कभी नज़र आए
तो कभी तरसाए ।
24
भरोसा किया
थे साथी सफ़र के
रहे डरके
बीच राह में छोड़ा
हर विश्वास तोड़ा ।
-0-
(8 दिसम्बर-12-28 मई-13)