Last modified on 9 सितम्बर 2019, at 01:31

हम तो हैं आसमाँ के ख़सारे ज़मीन पर / प्रणव मिश्र 'तेजस'

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 9 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रणव मिश्र 'तेजस' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम तो हैं आसमाँ के ख़सारे ज़मीन पर
बिछड़े हुए हैं उस पे हमारे ज़मीन पर

सूरत मिली न यार मिला ख़ाकियों के बीच
रहते हैं हम घटा के सहारे ज़मीन पर

ये ज़ुल्फ़ शाम ख़ाब ये सिगरेट का धुआँ
इसके सिवा ख़राब नज़ारे ज़मीन पर

किस से करेगा पेड़ कटी बाँह का गिला
कोई नहीं है जिसको पुकारे ज़मीन पर

जल कर बुझे चराग़ यही पूछते मरे
क्या हम हैं उस ज़मीं के सितारे ज़मीन पर