भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोप / समृद्धि मनचन्दा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 16 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=समृद्धि मनचन्दा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक लोप है जो
बार-बार ढूँढ़ लेता है मुझे
किसी अछूते विलोम तले
होती हूँ....जब
जब सहजता में विलुप्त रहूँ
तब भी
और तब भी जब मैं
आसानी से प्राप्य रहूँ
एक लोप है जो
श्वास से सटकर चलता है
मेरे लुप्त होने की प्रतीक्षा में
मण्डलाते हैं किसी विचार में गिद्ध