Last modified on 28 सितम्बर 2019, at 19:30

कर्तव्य / बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा ‘बिन्दु’

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:30, 28 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा 'बिन्दु'...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शहद सा मीठा बोलने वाला आज
तीखा कैसे बोल गया
कुछ भी समझ में नहीं किसी को आया
एक लतीफा बोल गया।
आदमी समाज का था क्या वह करता
समाज से ही टूट गया
फैसला कर्तव्यनिष्ठ नहीं था हक में
इसलिए आज रूठ गया।
पंचों से सबका, अब टूट रहा भरोसा
हक इंसानी मार गया
खोटी नीयत देख, वह उससे दूर हुआ
आज जुवानी हार गया।
मुँह देखकर उनकी हो जाती है बातें
दिल क्यों लाचार बन गया
लोभ के मोहफांस में फंसे हैं ऐसे
आपस में खार बन गया।
दुनियाँ की हालात को ऐसे देखा है
था दमखम तो जीत गया
अभी बूढ़ा हूँ बरगद सा सब देख रहा
जिंदादिल हूँ, अतीत गया।