भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोहा / बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा ‘बिन्दु’

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:30, 28 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा 'बिन्दु'...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो बेटों के बीच में, बीबी की तकरार
माँ बेचारी देख कर, रह जाती लाचार।
भाई – भाई में कलह, दुश्मन से भी तेज
कभी मारते जान से, रखे कभी परहेज।
भाई लक्ष्मण सा यहाँ, दिखता अब है कौन
गुस्सा होकर भी रहा, राम चरण में गौन।
रिश्तों में रखना नहीं, छुपा छुपाकर भेद
वो रिश्ता रिसता रहे, जो हो उनमें छेद।
भाई – भाई में अगर, रहता दिल में प्यार
रिश्तों के इस बीच में , जाती दुनिया हार।