भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुंकार / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 19 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= टूटती शृंखलाएँ / महेन्द्र भट...)
हुंकार हूँ, हुंकार हूँ !
मैं क्रांति की हुंकार हूँ !
मैं न्याय की तलवार हूँ !
शक्ति जीवन जागरण का
मैं सबल संसार हूँ !
लोक में नव-द्रोह का
मैं तीव्रगामी ज्वार हूँ !
फिर नये उल्लास का
मैं शांति का अवतार हूँ !
हुँकार हूँ, हुंकार हूँ !
मैं क्रांति की हुंकार हूँ !