Last modified on 30 सितम्बर 2019, at 20:07

उन्नति के बादल / राजा अवस्थी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:07, 30 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा अवस्थी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खेतों पर उन्नति के बादल
देखे-भाले हैं,
शहर गये मजदूर,
खेत सब
बैठे-ठाले हैं।

अम्मा दरतीं धान
कुनैता चावल नित उगले;
तंगी में भी पूरे घर को
खाने भात मिले;
अब तो अम्मा और कुनैता
दोनों नहीं रहे;
बैठक अपने सूनेपन का
किससे दर्द कहे;

हिरण-चौकड़ी गाँव भरे
गलियों में छाले हैं।

अमरूदों का बाग
सख्त पहरे में जकड़ा है;
रखवाले ने परसों ही
गोबर को पकड़ा है;
आम सिंघाड़े केले
कबसे बाँटे नहीं गये;
बनियागिरी बहुत अपनाई
घाटे नहीं गये;

नेताओं का खेत, गाँव
गायब रखवाले हैं।