भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहमत उठाना / कंस्तांतिन कवाफ़ी / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 30 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कंस्तांतिन कवाफ़ी |अनुवादक=सुरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं लगभग टूटा हुआ, बे-दरो-दीवार हूँ ।
ये ख़तरनाक शहर अन्तिओक
निगल गया मेरा सारा पैसा —
बेहद बेतुकी ज़िन्दगीवाला ये ख़तरनाक शहर ।

मगर मैं जवान हूँ और ख़ूब तन्दुरुस्त,
यूनान का विलक्षण विशेषज्ञ :

अरस्तू और अफ़लातून को मैंने घोटकर पी डाला है —
कवि, वक्ता, या जिस किसी का तुम नाम लो !
फौजी मामलों का भी कुछ अन्दाज़ा है मुझे
भाड़े पर सिपहगीरी करने वाले कई उम्रदराज मेरे दोस्त हैं ।

सरकारी हल्कों में भी आमदरफ़्त है मेरी,
बीते साल छह महीने मैंने सिकन्दरिया में गुज़ारे :
वहाँ क्या कुछ हो रहा है थोड़ी बहुत जानकारी है
[और वह फ़ायदेमन्द है]

काकेरगेटिस<ref>तोलेमी टप्प्प् एवरगेटिस [170-116 ई०पू०] का लोगों में प्रचलित उपहासास्पद नाम, जिसका अर्थ है ‘कुकर्मी।’</ref> की साज़िशें, उसके घटिया तौर-तरीके —
और भी बातें ।

लिहाज़ा मैं खुद को मुकम्मलतौर पर
इस मुल्क, अपने प्यारे वतन, सीरिया की
ख़िदमत के काबिल पाता हूँ ।

जो कोई भी काम वे मुझे सौंपें
मैं ख़ुद को मुल्क के लिए फ़ायदेमन्द साबित करने की
पूरी कोशिश करूँगा — यही मेरा कहना है ।

लेकिन अगर वे अपनी तिकड़मों से मुझे नाउम्मीद करते हैं —
हम जानते हैं उन्हें — वे चलते पुरजे,
ज़्यादा कुछ कहने की ज़रूरत नहीं —
अगर वे मुझे नाउम्मीद करते हैं, तो फिर मुझ पर दोष न मढ़ा जाय !

मैं पहले जाबिनास<ref>इस शब्द का अर्थ है ‘ग़ुलाम’ — यह अलेक्सान्दर का उपहासास्पद नाम था। यह अलेक्सान्दर वालास का बेटा था, जिसने तोलेमी टप्प्प् की मदद से सीरिया की शाही गद्दी हथिया ली थी। [128-123 ई०पू०]
</ref> से मिलूँगा
और अगर उस ज़ाहिल ने मुझे तवज्जो न दी
तो मैं उसके मुख़ालिफ़ ग्रिपोस<ref>इस शब्द का अर्थ है ‘तोते की चोंच जैसी नाक।’ यह अन्तिओकोस टप्प्प् के लिए है। इसने वालास की हत्या की थी।</ref> के पास जाऊँगा
और अगर उस मूरख ने भी मुझे मुलाजमत न दी
तो मैं सीधे हीराकनोस<ref>पूरा नाम जॉन हीराकनोस, 134-104 ई०पू० के दरमियान जूडिया का शासक। सीरिया के शाही तख़्त के लिए आए दिन समस्याएँ खड़ी करने वाले कबीलाई सरदारों से यह फ़ायदा उठाता था।</ref> के पास पहुँचूँगा

इनमें से कोई एक तो मुझे रखेगा ही
और इस बाबत मेरा सोच यक्दम सादा है
कि मैं किसे चुनता हूँ —
तीनों के तीनों सीरिया के लिए एक जैसे बुरे हैं ।

मगर मैं एक बरबाद आदमी
मुझे ग़लत न समझा जाय !
मैं एक ग़रीब गुनहगार,
महज़ दो छोरों को मिलाने की कोशिश कर रहा हूँ

परवरदिगार खुदाओं को एक चौथा
एक वाजिब शख़्स बनाने की
जहमत उठानी चाहिए थी —
मैं ख़ुशी-ख़ुशी उसके साथ चला जाता ।

[1930]

इस कविता में वर्णित समय 128-123 ई०पू० और स्थल सीरिया की प्राचीन राजधानी अन्तिओक है। केन्द्रीय चरित्र कवि-कल्पित है, किन्तु सन्दर्भ सभी ऐतिहासिक ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल

शब्दार्थ
<references/>