Last modified on 2 अक्टूबर 2019, at 17:41

मेरी माँ / सूरजपाल चौहान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:41, 2 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरजपाल चौहान |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भोर होने से पहले
सड़क पर
झाड़ू लगाती
मेरी माँ,
जैसे खरोंच रही हो
चुपचाप सीने को
फौलादी व्यवस्था को
अपने नाख़ूनों से ।

उस पार जाती
सड़क के वह,
सिर पर बजबजाती गन्दगी
की टोकरी रखे
जैसे-उठाया हुआ हो
उसने एक शव
मरी हुई व्यवस्था का ।