भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज का इन्सान / ईहातीत क्षण / मृदुल कीर्ति
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:20, 20 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुल कीर्ति |संग्रह = ईहातीत क्षण / मृदुल कीर्ति }} <poem> क...)
कर्तव्य, नेह, निष्ठा , बलिदान,
और विश्वास से विश्वास
उठ गया है.
अरे ! मनु की संतान
ये तुझे क्या हो गया है?
आज तुझे नीम भी मीठी लगती है.
लगता है,
आधुनिक परिवेश का
कोई सौंप डस गया है.