भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारा मौन / सीमा अग्रवाल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 4 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सीमा अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उफ़! तुम्हारा मौन कितना
बोलता है
वक़्त की हर शाख़ पर
बैठा हुआ कल
बाँह में घेरे हुए मधुमास
से पल
अहाते में आज के,
मुस्कान भीगे
गन्ध के कितने झरोखे
खोलता है
उफ़! तुम्हारा मौन कितना
बोलता है
उँगलियों के पोर जब
संदल हुए थे
दिन महक चम्पा के तब
जंगल हुए थे
इंद्रधनुषी पंख बाँधे
मन विहग, अब
रेशमी सुधियाँ समेटे
डोलता है
उफ़! तुम्हारा मौन कितना
बोलता है
बहकते संकेत नीरव
गीत का रंग
थाप देती पलक का
श्रुति मधुर आहंग
भूलकर सब वर्जनाएँ
बावला सा
थिर नदी जल में
तरंगे घोलता है
उफ़! तुम्हारा मौन कितना
बोलता है