भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता - 16 / योगेश शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:38, 7 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह मेरा सहज समर्पण है
इस सहजता में एक प्रवाह है
जो चला आ रहा है
सदियों सदियों से।
न जाने कितनी घाटियों की सभ्यताएँ,
असंख्य संस्कृतियाँ,
अनगिनत रीति रिवाज और
अगणनीय परम्पराएँ,
घुली हुई हैं इस धारा प्रवाह में।
यह समर्पण कालजयी है,
इसे न जाने कितने ही सिद्धान्तों ने सींचा है,
बहुत से ग्रन्थों ने इनको
सहेजा है अनन्त काल से अब तक।
यही है जो मुझे तुमसे भिन्न बनाता है,
यह एक सामूहिक प्रयास रहा है,
हमेशा से...
इसका हिस्सा अब मैं भी हूँ।
आने वाली पीढ़ियों में से कोई न कोई
मेरे योगदान को आधार बनाकर
जरूर अपने समर्पण का जिक्र करेगा।