भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हंसता हुआ चेहरा / भारत यायावर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:45, 9 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हंसो तो इस तरह हंसो
कि हंसती हुई पूरी देह
हवा भी तुम्हारे आसपास की हंसे
पूरा घर हंसे
हंसता हुआ दिखे पूरा मुहल्ला
पूरा समाज
देश
पूरी दुनिया
हर रोशनी में बिखरी हो हंसी !

मेरे बेटे !
मैं भी तुम्हारी तरह दिखूँ शिशु
भोला
सरल
उन्मुक्त
पर ऐसा कहाँ होता है
जटिल और हंसी विमुख इस दुनिया में
सिवा मृत्यु के
विध्वंस के
हंसते हुए
अन्धेरे के
तनाव के

हंसी के सँगीत का आनन्द
हंसी की फूलों भरी ख़ुशबू
ऐसा कहाँ होता है मेरे बेटे !
तुम्हारी तरह
हर समय
नींद में भी
हंसता हुआ
मुस्कुराता हुआ चेहरा !