Last modified on 15 अक्टूबर 2019, at 22:37

पुरवाई के संग आ रही / धीरज श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 15 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पुरवाई के संग आ रही भीनी-भीनी गंध ।
महक उठा है तुम्हें याद कर फिर से वो संबंध ।

जाने कितने दाँव लगाये
बहुत लड़े पर हार गये !
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों में
जाने कितनी बार गये !

कर पाये पर नहीं वक्त से हम कोई अनुबंध ।
महक उठा है तुम्हें याद कर फिर से वो संबंध ।

चल सकते थे जितना भी हम
साथ तुम्हारे चले बहुत !
नर्म चाँदनी में भी तुमको
सोच-सोचकर जले बहुत !

मजबूरी में मगर सभी हम भूल गये सौगंध ।
महक उठा है तुम्हें याद कर फिर से वो संबंध ।

जो बिखरे यादों के मोती
उनको चुनकर लाने की !
इसीलिए ये आज तुम्हारे
जिद करता घर जाने की !

कैसे भला लगायें अब हम इस दिल पर प्रतिबंध ।
महक उठा है तुम्हें याद कर फिर से वो संबंध ।

भाग्य नहीं है कैसे खेलें
उन बालों में गजरों से ?
जल ही जल बस अभी दिख रहा
दूर तलक इन नजरों से !

टूट चले हैं प्रिये नयन के आज सभी तटबंध ।
महक उठा है तुम्हें याद कर फिर से वो संबंध ।