Last modified on 17 अक्टूबर 2019, at 20:52

हमारी जान है घर पर / चन्द्रगत भारती

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 17 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रगत भारती |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बिखरने से लगे हैं हम
बहुत ही बोझ है सर पर !
शहर तो आ गये लेकिन
हमारी जान है घर पर !

यहाँ पर भीड़ बेहद है
हमें बेचैन करती है !
तड़पते हैं यहाँ दिन भर
भ्रमित हर रैन करती है !
यहाँ पर अजनबी से हम
मगर पहचान है घर पर।

सच कहूं रोज ही सर से
 गुजरता है यहाँ पानी !
यहाँ तन्हा हुए हैं हम
वहाँ तन्हा है दीवानी !
पड़े गुमनाम से होकर
हमारी शान है घर पर।

हवाओं तुम गुजरना तो
तमन्ना से जरा कहना !
उसे आएँगें हम मिलने
नहीं है दर्द अब सहना
अकेले हम रहें कैसे
वहाँ अरमान है घर पर।