भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँगूगी नहीं क्षमा / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 18 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी उद्धत अनास्था
से उपजी कटु वाणी
चूर-चूर कर जाती है
मेरी संवेदनाओं से
निर्मित्त कोमल कान्त नातों को
मुझको ही कर जाती
बेचैन रातों को
अश्वत्थामा की मनोग्रन्थि सी
ही, यह मेरी विकृति है
टूटे हुये विश्वासों की
चरम परिणति है
मिलता है दंड तो
भोगूंगी उसको मैं
मिलने दो मुझको सजा
मांगूगी नहीं क्षमा आज।