भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर समय के कृष्ण ने / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 21 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फिर समय के कृष्ण ने गीता सुनाई है
अर्जुनों को ज्ञानगंगा छूने आई है
आसमाँ पर चांद-तारे, धरती पर नर नार
नाचते हैं, रास रसिया ने रचाई है
पनघटों पर गोपियाँ है मंत्र मुग्धा सी
मुरलीधर ने आज फिर मुरली बजाई है
ज्योति रेखा खींच दी धरती गगन के बीच
एक ज्योति दूसरी से मिलने आई है
संास का स्वर लग रहा ज्यो नाद अनहद का
चेतना ने आँख खोली, मुस्कुराई है।