भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीवन को प्यार दिया मैंने / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:25, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीवन को प्यार दिया मैंने
बोलो, क्या पाप किया मैंने
किस्मत की छेनी ने छीला
जब लगा अंधेरों ने लीला
तब बढ़ी
रोशनी की बांहें
उनको अधिकार दिया मैंने
बोलो, क्या पाप किया मैंने
जब भग्न हुये मन के मंदिर
टूटे अवशेष बचे अंदर
निज प्राणों की
ऊर्जा लेकर
खंडहर को संवार दिया मैंने
बोलो, क्या पाप किया मैंने
विष अमृत सा पीना सीखा
मैंने पल-पल जीना सीखा
अब पाप पुण्य
की खुली गांठ
सब भार उतार दिया मैंने
जीवन को प्यार दिया मैंने।