Last modified on 20 अगस्त 2008, at 22:21

चाह / टूटती शृंखलाएँ / महेन्द्र भटनागर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 20 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= टूटती शृंखलाएँ / महेन्द्र भट...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी भावनाओं की अगर तसवीर बन जाये
तो खुशहाल; उजड़े विश्व की तक़दीर बन जाये !

फूलों से मुहब्बत की, बहुत चाहा खिले उपवन
पर, पतझर-विजन की धूल में आया कहाँ जीवन ?

मंगल कल्पनाओं में ग्रहण धुँधला समाया जो,
नूतन धारणाओं पर पुराना ज़ंग छाया जो,

कर अवरुद्ध मेरी ज़िन्दगी की राह, बन पत्थर
काले रंग जैसा दूर सूने व्योम में भर-भर,

मुझको रोक, जाने क्या नयन में घोल देता है,
‘हो सरहद्द में मेरी’ — कभी यह बोल लेता है !

अभिनव रोशनी का सनसनाता तीर आ जाये
तो युग-वेदना में हर्ष सुख का नीर आ जाये !

मेरी भावनाओं की अगर तसवीर बन जाये
तो खुशहाल; उजड़े विश्व की तक़दीर बन जाये !