Last modified on 22 अक्टूबर 2019, at 23:02

आंगन बदबूदार हुआ है / उर्मिल सत्यभूषण

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:02, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आंगन बदबूदार हुआ है
सारा घर बीमार हुआ है

मानवता की लाश बिछी है
क़त्ल सरे बाजार हुआ है

पाला मार गया फ़सलों को
सारा श्रम बेकार हुआ है

पांचाली के बाल खुले हैं
चीर हरण हर बार हुआ है

स्नेह संधि के बीच दरारें
हर रिश्ता व्यापार हुआ है

मुर्झाई सपनों की फ़सलें
अब यह जीवन भार हुआ है

चीलों, गिद्धों की दावत को
भीषण नर संहार हुआ है

अंधी नगरी अंधा राजा
चौपट यह दरबार हुआ है

उर्मिल आग लगा दे इसमें
कूड़े का अम्बार हुआ है।