Last modified on 27 अक्टूबर 2019, at 00:28

दीप दान / केदारनाथ सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:28, 27 अक्टूबर 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जाना, फिर जाना,
उस तट पर भी जा कर दिया जला आना,
पर पहले अपना यह
आँगन कुछ कहता है,
उस उड़ते आँचल से गुड़हल की डाल
बार-बार उलझ जाती हैं,
एक दिया वहाँ भी जलाना;
जाना, फिर जाना,
एक दिया वहाँ जहाँ नई-नई दूबों ने
कल्ले फोड़े हैं,
एक दिया वहाँ जहाँ उस नन्हें गेंदे ने
अभी-अभी पहली ही पँखड़ी बस
खोली है,
एक दिया उस लौकी के नीचे
जिसकी हर लतर तुम्हें छूने को आकुल है
एक दिया वहाँ जहाँ गगरी रक्खी है,
एक दिया वहाँ जहाँ बर्तन मँजने से
गड्ढा-सा
दिखता है,
एक दिया वहाँ जहाँ अभी-अभी धुले
नये चावल का गन्धभरा पानी फैला है,
एक दिया उस घर में —
जहाँ नई फ़सलों की गन्ध छटपटाती हैं,
एक दिया उस
जँगले पर जिससे
दूर नदी की नाव अक्सर दिख जाती हैं
एक दिया वहाँ, जहाँ झबरा
बन्धता है,
एक दिया वहाँ, जहाँ पियरी दुहती है,
एक दिया वहाँ, जहाँ अपना प्यारा
झबरा
दिन-दिन भर सोता है,
एक दिया उस पगडण्डी पर
जो अनजाने कुहरों के पार
डूब जाती है,
एक दिया उस चौराहे पर
जो मन की सारी राहें
विवश छीन लेता है,
एक दिया इस चौखट,
एक दिया उस ताखे,
एक दिया उस बरगद के तले जलाना,
जाना, फिर जाना,
उस तट पर भी जा कर दिया जला आना,
पर पहले अपना यह
आँगन कुछ कहता है,
जाना, फिर जाना !