भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समाया न होता / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 30 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गरल कंठ शिव के समाया न होता।
जगत देव-गुण गान गाया न होता।
कुटिलता हृदय की न मिटती हमारे,
अगर प्यार ने पथ सजाया न होता।
अहंकार के उठ रहें जो किलें हैं,
अगर नींव में वह दबाया न होता।
नयन कौन पथ पर बिछाकर निहारे,
सहज प्रीति माँ का बनाया न होता।
न मिलता सही मार्गदर्शन कभी भी,
सतत मार्ग गुरु ने दिखाया न होता।
बिखरती मनुजता कलुष भाव से यदि,
मधुर भाव हमनें जगाया न होता।
बहाते न यों नीर करुणा नयन हैं,
हृदय प्रेम हमनें बसाया न होता।