भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गिटार / फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का / विनोद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:38, 31 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गिटार का रोना शुरू होता है
अल-सुबह का नशा चूर-चूर हो चुका है
गिटार का रोना शुरू होता है
इसे ख़ामोश करना फ़िज़ूल है
नामुमकिन है इसे ख़ामोश करना

यह एक सुर में रोता है
जैसे रोता है पानी
जैसे रोती है हवा
बर्फ़ीले इलाकों में

नामुमकिन है इसे ख़ामोश करना
यह दूर की चीज़ों के लिए रोता है
जैसे गर्म दक्षिणी रेत
सफ़ेद बबुने फूलों के लिए तड़पता है
बग़ैर निशाना जैसे तीर रोता है
बग़ैर शाम जैसे सुबह रोती है
और पहली मरी चिड़िया पर
जैसे शाख रोती है

ओह ! गिटार
दिल पाँच शमशीरों से
बुरी तरह घायल है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास