Last modified on 31 अक्टूबर 2019, at 20:49

आस का सूरज / आशुतोष सिंह 'साक्षी'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:49, 31 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आशुतोष सिंह 'साक्षी' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो दूर डूबता हुआ सूरज
कुछ कहना चाहता है हमसे।

कि सुख दुःख आते जाते हैं
मेरी तरह
फिर भी अपना कर्म तुम,
छोड़ना नहीं हरगिज़
मेरी तरह।

लाख रोकना चाहें तुम्हें
बाधाओं के बादल कई।
चीर कर उनको पार निकल आना तुम
मेरी तरह।

छंट जाएँगे कुछ समय में
ये हताशा के कोहरे
सिर्फ अपने पथ पर
तुम बढ़ते रहना
मेरी तरह।


सूख जाएँगे थोड़ी देर में,
ये निराशा के कीचड़।
बस आशाओं की धूप
देते रहना तुम
मेरी तरह।

वो दूर डूबता हुआ सूरज
कुछ कहना चाहता है हमसे।

कि सुख दुःख आते जाते हैं
मेरी तरह
फिर भी अपना कर्म तुम,
छोड़ना नहीं हरगिज़
मेरी तरह।