Last modified on 7 नवम्बर 2019, at 00:45

आजकल / प्रताप नारायण सिंह

Pratap Narayan Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:45, 7 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर तरफ
लहरा रहा है
स्याह साया आजकल

जानवर दो पैर के
खेती नई करने लगे
गंध से बारूद की
उद्यान को भरने लगे

साँस भी
दूभर हुई है
घुटन छाया आजकल

भँवर में यौवन फँसा
मिलती नहीं कोई दिशा
लुप्त होती चेतना अब
घुल रहा रग में नशा
देवता ने
मृत्यु के है
बरगलाया आजकल

कागजी हैं फूल सारे
अब नहीं वो ताजगी
बस बहानो से यहाँ पर
चल रही है ज़िन्दगी

सेतु
दोनों लोक का है
चरमराया आजकल