Last modified on 9 नवम्बर 2019, at 20:52

यदि तुम नहीं माँगोगे न्याय / कुमार अंबुज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 9 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार अंबुज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह विषयों का अकाल नहीं है
यह उन बुनियादी चीज़ों के बारे में है जिन्हें
थककर या खीझकर रद्दी की टोकरी में नहीं डाला जा सकता

जैसे कि न्याय —
         जो बार-बार माँगने से ही मिल पाता है थोड़ा-बहुत
         और न माँगने से कुछ नहीं, सिर्फ अन्याय मिलता है
         मुश्किल यह भी है कि यदि तुम नहीं माँगोगे
         तो वह समर्थ आदमी अपने लिए माँगेगा न्याय
         और तब सब मजलूमों पर होगा ही अन्याय

कि जब कोई शक्तिशाली या अमीर या सत्ताधारी
लगाता है न्याय की गुहार तो दरअसल वह
एक वृहत्, ग्लोबल और विराट अन्याय के लिए ही
याचिका लगा रहा होता है ।