भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समुद्र तट पर / डोरिस कारेवा / तेजी ग्रोवर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:23, 11 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डोरिस कारेवा |अनुवादक=तेजी ग्रोव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं
समुद्र तट पर
चलती रही
बहुत देर तक,
ज़मीन से
कुछ-न-कुछ उठाती हुई ।
घर आकर
मैंने झोले को
ख़ाली किया :
ग्यारह कंकर
और एक कविता
पक्षी-बिष्ठा में
सनी हुई ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : तेजी ग्रोवर