भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोशनी छीन ली / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:16, 12 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुस्कुराएँ भला हम किस बात पर
अधरों की सारी हँसी छीन ली ।
बाँटेंगे सोचा सुख हर द्वार पर
कुछ ने तो वही पोटली छीन ली।
पाप गैर के लाकर भर ही दिए
निर्मल थी बही वह नदी छीन ली।
बनजारे थे हम टिकते भी कहाँ
जो घर को मिली, रोशनी छीन ली।
बाट चौराहे सब बन्द कर दिए
तेरे द्वार जाती गली छीन ली।