भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शपथ / जोशना बनर्जी आडवानी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:39, 17 नवम्बर 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे भीतर एक लड़की है
जो पन्नो से बनी है
तुम्हारे बाहर एक दुनिया है
जो ईश्वर ने रची है
ईश्वर तो ईस्ट इंडिया कंपनी थे
जिसे कुछ नरभक्षी खदेड़ चुके हैं
नरभक्षी तो भीड़ मे धंसा है
जिसने मीठी भाषा का अंगरखा पहनरखा है
अंगरखा के अंदर का हिस्सा
गांधारी रूपी पावनता भी ना देख सकी
पावनता हर सब्ज़ी वाला अपने
तराज़ू के नीचे चिपकाए गली गली फिरता है
तराज़ू अपने हाथ मे लिये देवी
गै़रकानूनी कानून को न्याय दिलाती है

इन सबके बीच
कवि शपथ लेते हैं कि वे अब कभी जन्म नही लेंगे