भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता / जोशना बनर्जी आडवानी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 17 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोशना बनर्जी आडवानी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पिता मरा नही करते
वे अपने बच्चो मे जम जाया करते हैं
ठीक वैसे ही जैसे
चिड़ियो के पंखो में जम जाता है थोड़ा सा आसमान
पर्वतो पर जम जाते हैं जैसे पत्थर और कंकड़
और नदियों मे जम जाता है जैसे बांध बनाने वालो का पसीना