भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्नाटा इतना चीख़ा है / नासिर परवेज़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:24, 17 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर परवेज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सन्नाटा इतना चीख़ा है
उस का गला ही बैठ गया है

जुगनू ने बीनाई खोई
इतना गहरा अन्धेरा है

दिल की कब तक बात सुनूँ मैं
इस का दुखड़ा रोज़ नया है

पैरों में दरिया बहते हैं
लेकिन मेरा दिल प्यासा है

आज तिरे लफ़्ज़ों की ज़िक से
सीने में शीशा चटख़ा है

ये कह कर दिल बहला नासिर
मैं उस का हूँ, वो मेरा है