भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शाख़ पे इक चिड़िया बैठी थी / नासिर परवेज़
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:25, 17 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर परवेज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शाख़ पे इक चिड़िया बैठी थी
उस के लब पर ख़ामोशी थी
आज मैं दिन भर चुप चुप सा था
आज तबीअत बोझल सी थी
मेरे घर की दीवारों से
बे ख़्वाबी सर फोड़ रही थी
एक तिरे ही कान न फूटे
चीख़ मिरी किस किस ने सुनी थी
दिल की आग बुझाता कैसे?
दरियाओं में आग लगी थी
कमरे में और क्या रक्खा था
ख़ामोशी थी, चीख़ रही थी
सब का अपना दुख था नासिर
सब को अपनी अपनी पड़ी थी