भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविकुल को अभिशाप लगे हैं / शिवम खेरवार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवम खेरवार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कविकुल को अभिशाप लगे हैं,
समय बताओ कैसे बदले?
भाग्य बताओ कैसे बदले?
हमने सबके अपशब्दों से,
एक सुगंधित पुष्प बनाया।
पर वह पुष्प तुम्हारे मन को,
लगता है बिल्कुल ना भाया।
तुमने अपनों-सा मुँह मोड़ा,
ईश्वर! क्यों ऋतुओं से बदले।
परहित में चौराहों पर भी,
हमने अपने सिर कटवाए.
घोर कुहासे अनुनय करके,
सम्बंधों में से हटवाए.
दुखी हुए जब खुशियों के क्षण,
ऐसे-तैसे-वैसे बदले।
हमसे ही विश्वास हमारा,
किसे पता कब उठ जाएगा।
सुनो! तीन लोकों के स्वामी,
धरा जगत सूनी पाएगा।
नौ रस भी मर जाएँगे यदि,
उनके 'रामभरोसे' बदले।