भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम आओगी / राजेन्द्र देथा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:44, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र देथा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम आओगी इक दिन
यही उम्मीद लिए
घूमता रहता हूँ
थार के धवल धोरों में
और रेवड़ चराते ग्वालों से
तुम्हारे बखानों का पुलिंदा खोलता हूं कि
फिर यकायक यह सोचता हूँ
कि तुमने तो कहा था "राज को राज" ही रहने देना।
खुद से माफी मांग जा बैठता हूँ
थलवट की उस खेजड़ी की छांव में
जहां के कीट-कीड़े सताते है
ठीक तुम्हारी याद की तरहा !